स्वस्थ हुए लोग कन्टेनमेंट से मुक्त हुए क्षेत्र

  • 3 years ago
शाजापुर। कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने के कारण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिनेश जैन ने 7 अप्रैल को शाजापुर के ग्रीन इन्फ्रा कंपनी विजय नगर, लालपुरा, गायत्री नगर, सिविल लाइन, स्टशेन रोड, लालुपरा, विजय नगर, वजीरपुरा, काशी नगर, गिरवर रोड, इंदा नगर, गायत्री कालोनी, वार्ड-9, काशी नगर, ग्राम गिरवर तथा भावसार मोहल्ला, शुजालपुर के अंबिका बाजार, ब्रह्मपुरी कालोनी, रायकनपुरा, शितला नगर, फ्रीगंज, मक्सी के जैन मंदिर रोड, वार्ड-14, श्री नगर, ग्राम झोकर के वार्ड-21, ग्राम जामनेर, दुपाड़ा, कालापीपल ग्राम, खोकराकला, कमालपुर, हड़लायखुर्द, नेवजखेडी, कालापीपल-सीहोर रोड, लसुडल्या भौरी के आंशिक क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था, जिसे मरीजों के स्वस्थ होने तथा कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं होने से कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है।

Recommended