कोरोना संकट की वजह से बने हालात के चलते 'मजदूरों का पलायन'

  • 4 years ago
कोरोना वायरस लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया है और 31 मई तक के लिए तय किया गया है. 25 मार्च से शुरू हुए इस लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा नीचे तबके के लोगों को हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में जहां प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है ,मुश्किल सफर, बढ़ती चुनौतियां... छलकी मजदूरों की बेबसी. लॉकडाउन से दिहाड़ी मजदूरी करने वालों पर आफत टूट पड़ी है. हर रोज कमाने और खाने वाली इस बिरादरी के पास खाने को कुछ नहीं है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी के हजारों मजदूरों के परिवार पैदल ही लगातार पलायन कर रहे हैं. कोरोना का खतरा होने के बावजूद यह परिवार झुंड में पैदल एक हजार किलोमीटर दूरी तय करके हर रोज बिहार पहुंच रहे हैं.

Recommended