Coronavirus : WHO ने किया आगाह, बोलने में हो रही दिक्‍कत तो Corona का गंभीर लक्षण | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The World Health Organization (WHO) has warned the world about a new symptom of the corona virus. Experts at WHO said that having difficulty speaking is a 'severe' symptom of the corona virus. Till now doctors around the world used to say that phlegm or fever are the two main symptoms of Corona virus. The WHO warning came at a time when the number of people killed by the corona virus has crossed 3 lakh.

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के एक नए लक्षण के प्रति पूरी दुनिया को आगाह किया है। डब्‍ल्‍यूएचओ के विशेषज्ञों ने कहा कि बोलने में दिक्‍कत होना कोरोना वायरस का 'गंभीर' लक्षण है। अभी तक दुनियाभर के डॉक्‍टर यह कहते थे कि कफ या बुखार रहना कोरोना वायरस के दो मुख्‍य लक्षण हैं। डब्‍ल्‍यूएचओ की यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 3 लाख को पार कर गई है।

#Coronavirus #Covid19

Recommended