दूध पनीर से दिक्कत इस गंभीर बीमारी का संकेत | Boldsky

  • 2 years ago
There are some stomach problems that do not take a very serious form and which are also easy to treat. A normal life can be lived with them too, with just a few changes. Lactose intolerance is one such problem. You must have heard many people saying that they cannot digest milk, cheese etc. Even when giving formula milk after birth to many newborn babies, doctors make sure that the baby is not lactose intolerant. Accordingly the formula is prescribed.

पेट की समस्याओं में से कुछ ऐसी भी हैं जो बहुत गम्भीर रूप नहीं लेतीं और जिनका इलाज भी आसान होता है। इनके साथ भी सामान्य जीवन जिया जा सकता है, बस थोड़े से परिवर्तनों के साथ। लैक्टोज़ इन्टॉलरेंस भी ऐसी ही एक समस्या है। आपने कई लोगों को यह कहते सुना होगा कि उन्हें दूध, पनीर आदि हजम नहीं होता। यहां तक कि कई नवजात शिशुओं को भी जन्म के बाद फॉर्मूला दूध देते समय डॉक्टर इस बात की सुनिश्चित करते हैं कि बच्चा लैक्टोज इन्टॉलरेंट तो नहीं है।

Recommended