Lockdown: अलग-अलग सड़क हादसों ने ली 16 प्रवासी मजदूरों की जान, कई घायल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The ongoing lockdown in the wake of the Corona epidemic has particularly affected migrant laborers the most. Even now the workers are returning to their original places on foot. Many accidents are also coming up during this period. Now at least 16 laborers have died in three different road accidents. Muzaffarnagar in Uttar Pradesh, where the workers going on foot to Bihar were crushed by a roadways bus, 6 died and 3 were injured. In Samastipur, Bihar, two people died after a truck collided with a bus carrying migrant laborers. While 8 migrant workers died due to truck and bus collision in Guna, Madhya Pradesh.

कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन ने खासकर प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अब भी मजदूर पैदल अपने मूल स्थानों की ओर लौट रहे हैं। इस दौरान कई दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं। अब तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 16 मजदूरों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जहां पैदल बिहार जा रहे श्रमिकों को रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे, 6 की मौत हो गई और 3 घायल हैं। वहीं बिहार के समस्तीपुर में प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मध्य प्रदेश के गुना में ट्रक और बस की भिड़ंत से 8 प्रवासी श्रमिकों की जानें गईं।

#Lockdown #RoadAccident #16MigrantWorkersDied

Recommended