Rajsthan: CM Ashok Gehlot बोले- Lockdown में प्रवासी मजदूरों को लाना संभव नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Millions of migrants from Rajasthan trapped in Lokdown can get a shock. Chief Minister Ashok Gehlot has said that in case of migrants sitting in wait for lakhs of people to come to Rajasthan, it is not possible to call back so many people without getting locked down. CM Gehlot said this in the review meeting on Corona. He said that 11 lakh migrants want to return to Rajasthan, it is not possible to get them without roads open.

लोकडाउन में फंसे राजस्थान के लाखों प्रवासियों को झटका लग सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाखों की तादाद में राजस्थान आने के इंतजार में बैठे प्रवासियों के मामले में कहा है कि बिना लॉक डाउन हटे इतने लोगों को वापस बुला पाना संभव नहीं है. सीएम गहलोत ने कोरोना पर समीक्षा बैठक में ये बात कही है. उन्होंने कहा कि 11 लाख प्रवासी राजस्थान लौटना चाहते हैं, बिना सड़कें खुले इनको ला पाना संभव नहीं है

#RajsthanMigrantWorker #CMAshokGehlot #Lockdown

Recommended