3 कोरोना मरीजों ने जीती जंग, केडी हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज
  • 4 years ago
मथुरा- कोविड-19 जैसी महामारी के कारण हम जिन्दगी से नाउम्मीद हो चुके थे। घर-परिवार भी परेशान था लेकिन के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डाक्टर्स, चिकित्सा से जुड़ी नर्सेज और अन्य कर्मचारी हमारा हर पल हौसला बढ़ाते रहे कि हिम्मत रखो आप लोग कोरोना से जंग जरूर जीतोगे। हम आज पूर्ण स्वस्थ होकर यदि अपने घर लौट रहे हैं तो इसके पीछे के.डी. हास्पिटल के भगवान तुल्य चिकित्सक और यहां की शानदार व्यवस्थाएं ही प्रमुख वजह हैं। सोमवार शाम कुछ ऐसे ही उद्गार मथुरा निवासी तीन मरीजों ने के.डी. हास्पिटल से अपने-अपने घर लौटने के समय व्यक्त किए। इन लोगों ने अपनी नई जिन्दगी के लिए आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और चेयरमैन मनोज अग्रवाल का भी आभार माना है। कोरोना संक्रमण से आज पूरी दुनिया परेशान है। समझ में ही नहीं आ रहा कि इस महामारी का कैसे और किस तरह अंत किया जाए। प्रलय के इस दौर में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा हर शख्स अपनी जान-जोखिम में डालकर लोगों के जीवन को बचाने के प्रयास कर रहा है। ऐसे ही प्रयास के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, मथुरा के डाक्टर्स, चिकित्सा से जुड़ी नर्सेज और अन्य कर्मचारी भी दिन-रात कर रहे हैं।
Recommended