Coronavirus Lockdown4 : अबकी बार,राहत दे सरकार । PMModi Video Conferencing With Cm। Economic Package
  • 4 years ago
#PMModi #Videoconferencing #Lockdown
कोरोना वायरस (Coronavirus) का तीसरा चरण चल रहा है। ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर 17 मई के बाद क्या लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होगा। सूत्रों की माने तो लॉकडाउन अब आगे का रास्ता नहीं है ऐसे में केंद्र सरकार अब हॉटस्पॉट (Hotspot) को सील करके बाकी हिस्से में आर्थिक गतिविधियों (Economic Activities) को छूट दी जा सकती है।
#PMMODI #LOCKDOWNININDIA #PMModitoCMsinvideoconference
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 मई को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) करेंगे। इसमें लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोनावायरस संक्रमण की क्या स्थिति है। इसको लेकर पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।
#amitshah #mamtabenarjee #stateopinion
देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री मोदी की 5वीं बैठक है। इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है।
#LockdownUpdate #lockdownextension #pmcminteraction
देश में लागू लॉकडाउन का मौजूदा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। कोरोना से जारी जंग में क्या लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाया जाएगा, ये चर्चा का विषय है। इस बारे में भी आगे की रणनीति को लेकर बातचीत होगी।
#pmcmvc #lockdown4 #SocialDistancing
इस समय कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 24 मार्च से 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि इस लॉकडाउन से देश को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है साथ ही लोगों के रोजगार भी छिन गए हैं।
#lockdown3extension #lockdown4 #Coronavirus
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 17 मई के बाद केंद्र सरकार की क्या रणनीति है और वह क्या कदम उठाने वाली है? क्या अब लॉकडाउन को खत्म किया जाएगा या प्रतिबंध अब भी जारी रहेंगे? सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार अब पूरे जिले या शहर में प्रतिबंध लगाने की जगह केवल हॉटस्पॉट को ही सील करेगी।
#coronavirus #CoronaWarriors #Corona
#coronaupdate #covid19 #FightCorona
#CoronavirusUpdate #chiefministers #PMNarendraModivideoconference
#fifthinteractionwithCM #countrywidelockdown #extensionoflockdown #COVID19 #coronaviruslockdown #economicpackage
#COVID19PMModiVCWithCM #EconomicPackageforRecovery
#PMModiVC #LockdownExtension #CoronaVIrus
#PMModi #IndiaLockdown #CoronavirusUpdate
#Coronavirus #AmitShah #HomeMinistry
#lockdown3 #PMNarendraModi #Lockdown
#Modi #NarendraModi #CoronaVaccine
#WHO #India
Recommended