Coronavirus Lockdown Extends 3 May: PM Narendra Modi ने देशवासियों से मांगे ये सात वचन
  • 4 years ago
#lockdown2 #3mayLockdown #Lockdownextends
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा। राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से सात बातों का पालन करने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लॉकडाउन पार्ट-टू का ऐलान किया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि कुछ इलाकों में 20 अप्रैल के बाद छूट दी जा सकती है मगर सख्‍ती बरती जाती रहेगी।
#LockdownExtension #PMModiAddressesToNation #LockdownTill3May
पीएम मोदी ने वर्तमान हालात की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार बुधवार तक नई गाइडलाइंस जारी कर देगी। इनमें उन तबकों का खास ध्‍यान रखा गया है जो लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुए हैं। पीएम मोदी ने देशवासियों से सात वचन भी लिए। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन में इनका पालन सुनिश्चित करें तभी हम कोरोना वायरस को हरा पाएंगे।
#LockdownExtendedtillMay #3May #20April
पहला वचन
अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें एक्‍स्‍ट्रा केयर करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
दूसरा वचन
लॉकडाउन और सोशल डिसटेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
तीसरा वचन
अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें।
चौथा वचन
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
पांचवां वचन
जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें। उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
छठा वचन
आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें। किसी को नौकरी से न निकालें।
सातवां वचन
देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें।
Recommended