सभी दिव्यांग पेंशनर्स को आर्थिक मदद देने की मांग
  • 4 years ago
सभी दिव्यांग पेंशनर्स को आर्थिक मदद देने की मांग

दायर किया परिवाद

मुख्य दिव्यांगजन आयुक्त ने ग्रामीण विकास मंत्रालय से जवाब मांगा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के तहत गत दिनों दिव्यांगों को जारी की गई एक हजार रुपए की आर्थिक मदद में
सीमित दायरे और भेदभाव को लेकर हेमंत भाई गोयल की ओर से परिवाद जारी किया गया। इस परिवाद पर संज्ञान लेते हुए
केंद्र सरकार के मुख्य दिव्यांगजन आयुक्त ने ग्रामीण विकास मंत्रालय से एक माह में जवाब मांगा है। दूसरी तरफ केंद्र
सरकार के दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग ने भी ग्रामीण विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर इस विषय में आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गत दिनों देश भर के इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन स्कीम के लाभार्थियों को एक हजार रुपए की आर्थिक मदद जारी की थी लेकिन इसमें पात्रता के दायरे को लेकर देश भर के
दिव्यांगजनों में रोष व्याप्त है। इसे लेकर भाजपा सांसद दीया कुमारी और बसपा सांसद सतीश मिश्रा ने भी प्रधानमंत्री और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को पत्र लिखा है और सभी दिव्यांग पेंशनरों को एक हजार रुपए की आर्थिक मदद जारी करने का अनुरोध किया है।
गोयल ने अपने परिवाद में उल्लेख किया है कि इस मदद को जारी करने में भारत सरकार ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम की धारा २४ की उपधारा ३ सी का उल्लंघन किया है। गोयल का कहना है कि यह मदद देश के करीब १० फीसदी दिव्यांग पेंशनर को ही मिली है इसलिए इसकी पात्रता का दायरा बढ़ाकर देशभर के सभी दिव्यांग पेंशनर्स को मदद दी जानी चाहिए।
Recommended