Lockdown 3 : PM Modi कल CMs के साथ करेंगे बैठक, Lockdown पर आगे की रणनीति होगी तय | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The third phase of lockdown is going on in the country to prevent the coronavirus epidemic. Its duration is ending on 17 May. After this, the government has also started brainstorming to plan ahead. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi will once again speak with the Chief Ministers of all the states through video conferencing on Monday before the lockdown is over. This meeting of PM Modi will start from 3 pm. The plan after May 17 can be discussed in this meeting.

कोरोनो वायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा. इसकी मियाद 17 मई को खत्म हो रही है. इसके बाद आगे का प्लान बनाने के लिए सरकार ने मंथन भी शुरू कर दिया है.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के खत्म होने से पहले एक बार फिर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे. पीएम मोदी की ये मीटिंग दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. इस मीटिंग में 17 मई के बाद के प्लान पर चर्चा हो सकती है.

#Coronavirus #Lockdown3 #PMModi

Recommended