PM Narendra Modi On Lockdown : 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, और क्या बोले पीएम मोदी, सुनिए | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Prime Minister Narendra Modi addressed the country today on the issue of Corona crisis and lockdown. He said that the lockdown will be released in the country by 3 May. The fight against Corona will be further increased in the next one week. By 20 April, every town, every police station, every district, every state will be tested. Some important activities may be allowed from April 20 in the areas which will be successful in this test.

कोरोना संकट और लॉकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में 3 मई तक लॉकडाइन जारी किया जाएगा. अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.
Recommended