Maharashtra: कोल्हापूर में गन्ना आंदोलन की शुरूआत, स्वाभिमानी किसान संघटन द्वारा जलाए गए कई ट्रॅक्टर

  • 4 years ago
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में गन्ने के भाव को लेकर आंदोलन जारी है. इस बीच, स्वाभिमानी किसान संघटन द्वारा गन्ना परिवहन वाहनों को जला दिया गया. कोल्हापुर जिले में शिरोल और हातकणंगले तहसील में गन्ने के भाव कोलेकर ग्रुप ने आंदोलन सुरू कर दिया है. आंदोलनकर्ता द्वारा छह ट्रैक्टरों के पहिए में हवा छोड़ने से गन्ने की ट्रॅव्हल रोक दी गई. वहीं एक गन्ने के ट्रैक्टर को शिरोल तालुका के दानोली में जलाया गया.

Recommended