विद्युत कर्मचारी की ह्रदय गति रुकने से मौत

  • 4 years ago
नगर के कैराना रोड स्थित करमूखेडी बिजलीघर पर तैनात पूर्व फौजी की ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई। पुत्र की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। कांधला थाना क्षेत्र के गांव कनियान निवासी रविन्द्र पुत्र सुधीर शामली के कैराना रोड स्थित 33 केवी बिजलीघर पर एसएसओ के रूप मे तैनात था। बुधवार की देर रात खेडीकरमू बिजलीघर पर जमीन पर पडा मिला। जिसके बाद कर्मचारियो ने मुर्छित पडे रविन्द्र को उपचार के लिए निजी नर्सिग होम मे भर्ती कराया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। बिजली विभाग के अधिकारियो की सूचना पर परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची तो चिकित्सक ने मौत का कारण हदयगति रूकना बताया। मृतक के पुत्र संजीव की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए एहतियात के तौर पर पोस्टमाटर्म कराया जा रहा है। परिजनो ने किसी भी प्रकार की शंका व्यक्त नही की है। मृतक रविन्द्र फौज से रिटाईरमेन्ट के बाद बिजलीघर पर एसएसओ के रूप मे कार्यरत था। 

Recommended