उज्जैनः विद्युत विभाग की अनियमितता, आउट सोर्स कर्मचारी आया करंट की चपेट में
  • 4 years ago
उज्जैन में मंगलवार को तराना में चल रहे मेला परिसर में विधुत कार्य करते समय विधुत विभाग के प्राइवेट कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के 11 केवी की लाइन पर चढ़ कर काम कर रहा था। इसी समय लाइन में करंट लगने से बिजली पोल पर चढ़ा धारा सिंह राठौर नामक आउट सोर्स कर्मी जलने लगा। करंट की चपेट में आए युवक को इलाज के लिए उज्जैन रेपर किया गया। वहीं धारा सिंह ने बताया कि विधुत विभाग के कर्मचारी प्राइवेट कर्मचारियों को धमकाकर काम करवाते हैं, और विभाग के कर्मचारी नीचे खड़े होकर काम देखते हैं। जिस पर आउट सोर्स कर्मचारियों ने भी अधिकारियों को भी मामले में शिकायत को है। साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी ट्वीट कर शिकायत की है, पूरे मामले में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्रताड़ित कर बिना किसी सुरक्षा के लाइन पर काम करवाना लापरवाही दर्शाता है, अब देखना होगा की खबर लगने के बाद विभागीय अधिकरी क्या एक्शन लेते है।
Recommended