Qissa Cricket Ka : A brief history of balls to an over in cricket before 1979 | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A major change was witnessed in the Over rule too. At present, six balls constitute an over. However, it was not always like this. Since 1979/80, all Test cricket has been played with six balls per over. But before that, overs in Test cricket originally had four balls per over. In fact, there have been varying numbers of balls per over around the world before it six-ball per over was made a law.

मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में कई नियम-कानून बन गए हैं. साथ ही मैच के नियम में भी काफी बदलाव हुए हैं. निरंतर ये होता रहा है जब क्रिकेट में आईसीसी नए नियम लाती है और कुछ नियमों को हटा देती है. हालाँकि, 6 गेंदों का आज भी ओवर होता है. और क्रिकेट बल्ले और गेंद से ही खेला जाता है. लेकिन, पहले ऐसा नहीं होता था. पहले 6 नहीं आठ गेंदों का भी ओवर होता था और चार गेंदों का भी ओवर हो चुका है. लेकिन, इसे जानने के लिए थोड़ा पीछे चलते हैं. क्रिकेट में 1889 तक एक ओवर में चार गेंदें ही फेंकी जाया करती थीं लेकिन 1889 से क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए गए और एक ओवर में गेंदों की संख्या 4 से बढ़ाकर 5 पांच कर दी गई.

#QissaCricketKa #TestCricket #TestRules
Recommended