England vs West Indies, 1st Test : ICC's 5 New rules in cricket you will watch in Test Series
  • 4 years ago
ICC has introduced some new rules as cricket is on the verge of resumption. They have implemented some measures to prevent the spread of COVID-19. West Indies will play their first test starting on 8th July at Hampshire’s Ageas Bowl. Both the second and third matches of the series will be played at Emirates Old Trafford, Manchester starting on 16th July and 24th July. All the matches will be played behind closed doors. The most important rule which has been introduced is that a team will be given 5 runs penalty if they are found spitting on the cricket ball.

8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच साउथहैम्पटन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. वहीँ, जेसन होल्डर विंडीज की तरफ से अगुवाई करेंगे. दोनों टीमों ने प्रैक्टिस कर ली है और पूरी तरह से तैयार भी है, मानसिक रूप से भी और शारीरिक रूप से भी. अब सवाल है कि कोरोना काल में जब मैच शुरू होगा तो कितना बदला हुआ रहेगा. नए फ्लेवर के साथ दर्शकों को क्या कुछ देखने को मिलेगा, इस वीडियो में आपको हम बताने जा रहे हैं. चूँकि, आईसीसी ने नए नियम निकाले हैं और वो नए नियम क्या है? विस्तार से आपको बताते हैं.

#England #ENGvsWI #ICC
Recommended