मथुराः केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि और समाजसेवियों ने गरीबो में बाटी खाद्य सामग्री

  • 4 years ago
केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ओर समाजसेवियों ने बाटी गरीबो में खाद्य सामग्री लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों को मथुरा के बरसाना में गरीब और असहाय लोगों को समाजसेवी जय प्रकाश त्यागी, पूर्व MLC लखन चौधरी, नरदेव चौधरी और प्रीतम प्रधान जैसे लोगों द्वारा रोजमर्रा की जरूरी खानपान की वस्तुओं को सैकडों लोगों को बांटा गया। जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी ने बताया की पुरे प्रदेश में सरकार द्वारा सहायता पहुँचाई जा रही है। उसी के साथ मंत्री जी ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा पहुँच रही सहायता के साथ समाजसेवियों को भी राशन वितरण की जिम्मेदारी दी हैं। और बताया कि क्षेत्र में कोई भूखा न सोये यह हमारा प्रयास रहेगा। और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी सरकार द्वारा आदेश दिया गया है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड और आधार कार्ड नही है। और जरूरतमंद हैं उनको भी राशन दिया जाये। वही MLC लखन चौधरी का कहना है की मंत्री के निर्देश का पालन किया जा रहा है। और मेरे तीनों बेटे भी इस आपदा के समय में राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं। समाजसेवी जय प्रकाश त्यागी का कहना है कि हमने पहले भी 25 हजार मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स बाँटे थे। अभी जरुरतमंदों के लिए हमने दो सौ कुंटल गेहूं, चावल, तेल, नमक, चीनी आदि सामान के दो से तीन हजार पैकिट बनवाएं है। जहाँ भी जरूरत है वहां जरूरतमंद लोगों के घर - घर राशन के पैकेट पहुंचा रहे हैं। वही प्रीतम प्रधान भी समाजसेवा में बढचढ कर हिस्सा ले रहे हैं। गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे है। 

Recommended