When South Africa return in International cricket after 21 years long break | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
1991 was a momentous year for South African cricket. It marked their re-admission into international cricket since their suspension from the sport by the ICC due to the South African government’s Apartheid policy. Due to South Africa’s colonial government’s apartheid policy which was worldwide criticised as a result under pressure Internationa Cricket Council forced to stripped off Test status from South Africa in 1970 as South Africa’s team of England tour was filled with several white players.

10 नवंबर, 1991 को लगभग 21 साल बाद साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई. अब आप सोच रहे होंगे कि साउथ अफ्रीका जैसी टीम इतनी लेट कैसे आई? तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. साउथ अफ्रीका को 1889 में ही टेस्ट टीम का दर्जा मिल गया था. लेकिन, 20वी सदी में कुछ ऐसा हुआ था. जिसके बाद साउथ अफ्रीका पर 21 सालों का बैन लग गया. 1975 में पहला विश्वकप खेला गया था. लेकिन, साउथ अफ्रीका को पहली बार 1992 में विश्वकप खेलने का मौका मिला. आइये आपको बताते हैं कि आखिर साउथ अफ्रीका टीम के साथ हुआ क्या था? दरअसल, साउथ अफ्रीका में रंगभेद नीति काफी समय से चली आ रही थी.

#SouthAfrica #Apartheid #Cricket

Recommended