Coronavirus Update : जानिए कोरोना पर G 20 में क्या बोले पीएम मोदी
  • 4 years ago
"कोरोना वायरस वो बीमारी जो अचानक आई और पूरी दुनिया के लिए संकट बन गई। उद्योग धंधे ठप पड़ गए। अर्थव्यवस्था अभी सुस्ती से उबरी भी नहीं थी कि उसे गर्त में पहुंचाने के लिए कोरोना वायरस का संक्रमण आ गया। इस किलर वायरस की वजह से पूरी दुनिया को आर्थिक स्तर पर भी जूझना पड़ रहा है। ग्लोबल जीडीपी में कमी की संभावना जताई जा रही है। ग्लोबल इकोनॉमी को संभालने के लिए अब जी-20 देशों में आगे कदम बढ़ाया है। इस महामारी से निपटने के लिए ग्लोबल इकोनॉमी में पांच ट्रिलियन यूएस डॉलर देने का एलान किया गया है। जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 में शामिल देशों से कहा कि कोविड-19 के संकट के 3 महीने बाद हम अभी भी इस संकट से निपटने के लिए एक समन्वित दृष्टिकोण की तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया हमारे एक्शन को देख रही है.
#CoronavirusUpdate #G20Summit #PMNarendraModi #G20Coronavirus
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru"
Recommended