Coronavirus Latest Update जानिए कब खत्म होगा कोरोना वायरस
  • 4 years ago
दुनिया में पिछले कुछ दशकों में कई खतरनाक वायरस के हमले हुए.इनसे बड़े पैमाने पर लोगों की मौत भी हुई.पिछले दो-तीन दशकों में इबोला,सार्स और स्वाइन फ्लू को सबसे किलर वायरस माना गया लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है और बड़े पैमाने पर चपेट में ले रहा है,उसके बाद कहा जा रहा है कि ये अब तक का सबसे खतरनाक वायरस है.बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस70देशों में फैल चुका है.इबोला,सार्स और स्वाइन फ्लू जो पिछले तीन दशक के सबसे खतरनाक वायरस माने गए,वो भी इतने देशों तक नहीं फैल पाए थे। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के शहर वुहान में दिसंबर में हुई.हालांकि उस समय चीन ने उससे संबंधित खबरों को दबाने या छिपाने की कोशिश की लेकिन जनवरी आते आते ये बेकाबू हो चुका था.जनवरी में इसकी पहचान कोरोना वायरस फैमिली के नए घातक सदस्य के तौर पर की गई.साथ ही ये खबरें भी आने लगीं कि इसके शिकार बड़े पैमाने पर बढ़ते जा रहे हैं.उसी गति से मरने वालों की तादाद भी बढ़ रही है.
Recommended