Lockdown : Kumaraswamy के बेटे की शादी में तोड़ा नियम, Kumar Vishwas ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Nikhil Kumaraswamy, son of former Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy, was married to a senior Congress leader's niece at a farm house. All the rules of lockdown were broken in this marriage. About 125 hundred guests were allowed by the administration to attend this wedding. Pictures taken from the drone have been given to the media. In which a little social distancing is seen, but the mask was not on anyone's face. Now many kinds of statements are coming from the people regarding this matter. Kavi Kumar Vishwas has tweeted.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की भतीजी से एक फार्म हाउस में संपन्न हुई. इस शादी में लॉकडाउन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी. तक़रीबन सवा सौ मेहमानों को प्रशासन ने इस शादी में आने की इजाजत दी थी. ड्रोन से ली गई तस्वीरें मीडिया को दी गई हैं. जिसमें थोड़ा बहुत सोशल डिस्टैसिंग तो दिख रही है लेकिन मास्क किसी के चेहरे पर भी नही थी. अब इस मामले को लेकर लोगों की तरफ से कई तरह के बयान आ रहे हैं. कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर तंज कसा है.

#Coronavirus #KumarVishwas #HDKumaraswamy

Recommended