Coronavirus : Donald Trump ने India को कहा शुक्रिया, तो Kumar Vishwas ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
US President Donald Trump spoke to PM Narendra Modi over the phone to approve the export of the anti-malarial drug Hydroxychloroquine (Hydroxychloroquine) used in the treatment of corona virus patients from India. The talks were positive and the central government exported its first batch to the US. After which Donald Trump tweeted, `` Even in extraordinary times, close cooperation between friends is needed.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) के निर्यात को मंजूरी देने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी. बातचीत सकारात्मक रही और केंद्र सरकार ने इसकी पहली खेप अमेरिका को निर्यात कर दी. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'असाधारण समय में भी दोस्तों के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत होती है.ट्रंप के ट्वीट पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने उन्हें भारत देश का मतलब बताया.

#Coronavirus #DonaldTrump #KumarVishwas

Recommended