vid-20200409-wa0025_fCzfZh2J_7auB

  • 4 years ago
राजसमंद. लाकॅडाउन के बाद व्यवसाय के हालात बदतर होते जा रहे हैं। इसकी अवधि लगातार बढऩे से व्यवसायी चिंतित रहने लगे हैं। क्षेत्र का मार्बल व्यवसाय वैसे भी गर्त की ओर बढ़ रहा था, इस कोरोना महामारी के चलते अब ये डूबने के कगार पर पहुंच चुका है। व्यापारी कहते हैं कि उन्हें नहीं पता भविष्य में क्या रहेगा, पर अभी तो इतना ही कह सकते हैं कि लॉकडाउन के दौरान सरकार को व्यवसायों की भी चिंता करनी चाहिए, क्योंकि बिना व्यवसाय देश की प्रगति व विकास संभव नहीं हैं। इससे ही सभी का पेट भरता है और देश प्रगति पथ पर बढ़ता है। इस संबंध में वरिष्ठ मार्बल व्यवसायी व निर्यातक गुणसागर कर्णावट से विस्तृत बातचीत हुई। प्रस्तुत है प्रमुख अंश..