Manoj Prabhakar : One of India's best All-rounder, Now known for only Match Fixing | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Manoj Prabhakar was a gutsy batsman anywhere in the order and a bowler who swung the ball prodigiously. He was a cunning bowler who made defined the face of Indian bowling in the nineties. He opened both the batting and bowling for India in a record 21 Tests. Despite everything, Prabhakar is remembered for the wrong reasons. Manoj Prabhakar played 39 Tests for India. In 21 of them he opened both the batting and the bowling.

भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कभी कोई कमी नहीं रही है. कई ऐसे क्रिकेटर्स आए जिन्होंने अपने शुरूआती करियर में ही खूब पहचान बना ली. और अपने प्रदर्शन से भारत को मैच भी जिताए. मगर, धीरे-धीरे करियर के ढलान पर भी चले गए. उदाहरण के तौर पर इरफ़ान पठान बड़ा नाम है. लेकिन, पठान से पहले भारत का एक और ऑलराउंडर था. जिन्होंने अपनी प्रतिभा से नई उम्मीद दिखाई थी. मगर, मैच फिक्सिंग में फंसकर ऐसा दुखद अंत होगा. किसी ने सोचा तक नहीं था. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मनोज प्रभाकर की. 5 अप्रैल, 1963 को गाजियाबाद में जन्मे मनोज प्रभाकर आज 57 साल के हो गए हैं. आइए जानते हैं उनके करियर की कुछ अहम बातें.

#ManojPrabhakar #TeamIndia #KapilDev

Recommended