Saleem Malik : Story of Pakistan captain who faced life-time ban for Match Fixing | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Saleem Malik was regarded as one of the most gifted batsmen ever to have graced the game in his prime. The Pakistani cricketer was born on this day in 1963 and went on to achieve big things in the game. Malik's biggest strength was his ability to tackle spin but he was eqaully good against the pacers as well. Since making his debut in 1982, he played 103 Tests for Pakistan, scoring at an average of 43.69 with 15 centuries and 29 fifties to his name. However, his career was not without controversies as Malik became the first cricketer ever to be banned for life from the game for corruption.

मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग से पाकिस्तान का पुराना नाता रहा है. एक लम्बा इतिहास ही है पकिस्तान का फिक्सिंग से. कई खिलाड़ियों ने पैसों की लालच में आकर देश की इज्जत को नीलाम कर दिया. आज पाकिस्तान पूरे विश्व में बदनाम है, चाहे वो आतंक की वजह से या फिर क्रिकेट में मैच फिक्सिंग की वजह से.पाकिस्तान टीम को उसके ही खिलाड़ियों ने देश के साथ गद्दारी की. अपने फैन्स के साथ गद्दारी की. अपनी टीम के साथ गद्दारी की. कई नाम है लेकिन जो सबसे बड़ा नाम है वो है सलीम मलिक का. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब मलिक ने मैच फिक्सिंग की थी. उस वक्त वो पाकिस्तान के कप्तान थे. यानी देश की अगुवाई कर रहे थे. और जब लीडर ही ऐसा करेगा तो फिर क्या ही कहा जा सकता है?

#SaleemMalik #PakistanTeam #PCB

Recommended