1999 Chennai Test:When Sachin tendulkar's supernatural efforts ended in losing cause|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
When 'Master Blaster' slammed a stunning 136 against arch-rivals Pakistan at the MA Chidambaram Stadium in Chennai, although in a losing cause. India were playing Pakistan in Tests after a gap of nine years and despite Sachin's supernatural efforts, the hosts ended up losing the match by 12 runs. Sachin was even awarded the man of the match for his sublime innings but he refused to turn up for the ceremony to pick it up. Sachin got very emotional after the match.


वो साल 1999 का था. 9 साल के बाद पाकिस्तान की टीम भारत खेलने आई थी. 28 जनवरी से मुकाबला था. और पाकिस्तान टीम के कप्तान थे वसीम अकरम. लंबे इन्तजार के बाद जब दोनों टीमें भारत में भिड़ी. तो किसी को नहीं पता था कि ये मैच हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. विकेटकीपर मोईन खान के 60 और मोहम्मद यूसुफ के 53 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान पहली पारी में 238 रन ही बना सका. उधर, भारत की ओर से अनिल कुंबले ने सबसे अधिक 6 जबकि जवागल श्रीनाथ ने 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. सचिन भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे थे.

#ChennaiTest #SachinTendulkar #IndiavsPakistan

Recommended