Virat Kohli gets out on Duck in his 150th test innings like Sachin Tendulkar | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Virat Kohli was left shell-shocked after a delivery from Moeen Ali breached his defence and bowled him through the gate on Day 1 of the second Test between India and England. Kohli came into bat at 85 for 2 in the first session of the day and Moeen, playing his first Test of the tour, did the Indian captain in with a brilliantly bowled off spinner that drifted, turned and went through the gap between Kohli's bat and pads. Kohli was stunned in the immediate aftermath of the dismissal even as the England players celebrated around him. The on-field umpires referred the decision to the third umpire to check if the ball had indeed hit the stumps.

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच में वैसे तो कई समानताएं हैं. दोनों ग्रेट्स के बीच तुलना खूब होती रही है. और कई बार संयोग भी देखने को मिला है, जो दिलचस्प होता है. सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद उनके पदचिन्हों पर विराट कोहली ही चले हैं. और वनडे में कहीं न कहीं सचिन को विराट कोहली ने पीछे भी छोड़ दिया है. पर टेस्ट क्रिकेट में कोहली को अब भी सचिन को पीछे छोड़ना बाकी है. पर ये आंकड़ों में हैं. दोनों अलग दौर के बल्लेबाज रहे हैं और दोनों ही खिलाड़ी को पूरी दुनिया से उतना ही प्यार मिला है. खैर, चेन्नई टेस्ट में एक गजब का संयोग देखने को मिला है. विराट इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में अपने टेस्ट करियर की 150वीं पारी में उतरे थे. इस मैच में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कोहली टेस्ट मैच की 150वीं पारी में शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के 9वें जबकि भारत के तीसरे बल्लेबाज बने. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और गुंडप्पा विश्वनाथ भी अपनी 150वीं पारी में शून्य पर आउट होकर निराश लौटे थे.

#ViratKohli #TeamIndia #Chennai
Recommended