Corona Test होगा आसानमीनल ने गर्भावस्था में तैयार किया किट

  • 4 years ago
भारत में अब तक 989 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। देश में यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की जरूरत डब्ल्यूएचओ भी जता चुका है। लेकिन टे स्ट किट महंगा होने और जांच में कई दिन लगने से यह आसान नहीं था। अब भारत में भी लोगों को कम समय में कोरोना जांच की सुविधा मिलने जा रही है। इससे कोरोना संक्रमण का पता कुछ ही घंटों में लग सकेगा, वहीं बेहद कम खर्च में यह जांच किट उपलब्ध होगा। पुणे की मायलैब डिस्कवरी भारत की पहली ऐसी फ़र्म है जिसे टेस्टिंग किट तैयार करने और उसकी बिक्री करने की अनुमति मिली हैं। खास बात यह है कि इस फर्म की वायरोलॉजिस्ट ने कई दिनों तक लगातार काम करते हुए यह टे स्ट किट तैयार किया हैं। मायलैब डिस्कवरी की रिसर्च और डवलपमेंट प्रमुख वायरोलॉजिस्ट मीनल दखावे भोसले ने गर्भावस्था के दौरान इस किट को तैयार किया है। इस किट को उन्होंने अपनी बेटी को जन्म देने के एक दिन पहले ही तैयार कर टेस्ट के लिए भेजा था। अब पिछले दिनों इस किट की पहली खेंप कई लेबोरेट्री तक पहुंचाई जा सकी है। आपको बता दें कि यह भारत में बनी कोरोना की सबसे सस्ती और तेजी से रिजल्ट देने वाला किट है। इससे टेस्ट की जांच मात्र ढाई घंटे में मिल जाती है। अब कम्पनी इस किट की दूसरी खेंप तैयार कर रही है, ताकि देशभर के हर अस्पताल में इसे पहुंचाया जा सके।

Recommended