आप की मांग, 65 जिलों में हो कोरोना किट के खरीददारी की जांच

  • 4 years ago
कोरोना किट के खरीददारी मामले में अनियमितता बरतने के आरोप में प्रदेश के दो जिले गाजीपुर और सुल्तानपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के बाद अब आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश के 65 जिलों में कोरोना किट की खरीददारी मामले में जांच की मांग की है। दरअसल आप के प्रदेश सचिव रविंद्र नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष राजेंद्र नाथ ने एक प्रेसकांफ्रेंस के दौरान ये बातें कही। इस दौरान आप जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे सांसद संजय सिंह ने आज से 25 दिन पहले कोरोना किट की खरीददारी में अनियमितता को लेकर प्रदेश सरकार से जांच की मांग उठाई थी। जिसके बाद जिले के प्रधानसंघ ने उस मुद्दे को पुरजोर उठाया था। कोरोना किट की खरीददारी में अनियमितता को लेकर गाजीपुर और सुल्तानपुर के डीपीआरओ को निलंबित कर दिया गया और दोनों जिलों में कोरोना किट को लेकर एसआईटी जांच के लिए शासन से टीम गठित कर दी गई है। फिलहाल आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि कोरोना किट की खरीददारी में हुए घोटाला मामले में प्रदेश के अन्य 65 जिलों की जांच की जाए। क्योंकि कोरोना किट के तय मानक 2850 रूपये है। जबकि प्रधानों को दुगने दामों में बेचा गया और जो प्रधान नहीं ले पाए थे उनके ऊपर खरीदने के लोए दबाव बनाया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा मामले का संज्ञान लेने और कार्रवाई किये जाने को लेकर आप ने स्वागत भी किया है।

Recommended