When Sachin Tendulkar stunned the world with his knock after desert storm in Sharjah|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
All we could hear was Tony Greig’s voice. “What a player! What a wonderful player!” — the former England captain went on praising Sachin Tendulkar as the master looked composed after scoring a breezy century. To the cricketing folklore, the knock earned the title ‘desert storm’ but for India to win, there were still some more runs to be scored. Tendulkar went hammer and tongs against a starry Australian bowling line-up and every time he would send Shane Warne over the covers,

सचिन तेंदुलकर, व्हाट अ वंडरफुल प्लेयर..टोनी ग्रेग की ये कमेंट्री उस मैच की है, जब दुनिया ने मान लिया कि सचिन जैसा कोई दूसरा नहीं. शारजाह का वो मैच, जब ऑस्ट्रेलिया से हारकर भी जीत गया था भारत. और करोड़ों हिन्दुस्तानी सचिन तेंदुलकर पर बस प्यार ही प्यार बरसा रहा था. भारत के इस बल्लेबाज ने स्टीव वॉ की उस टीम की धज्जियाँ उड़ा दी थी, जो उस समय सबसे बेस्ट टीम मानी जाती थी. क्या शेन वॉर्न और क्या डेमियन फ्लेमिंग. सचिन तेंदुलकर ने किसी को भी नहीं छोड़ा. आज हम आपको बताते हैं शारजाह के उस मैच की कहानी जब डेजर्ट स्टॉर्म के बीच आया था सचिन का तूफ़ान. साल 1998 में भारत, ऑस्ट्रिलया और न्यूजीलैंड के बीच कोकाकोला कप नाम से त्रिकोणीय सीरीज़ खेली गई थी.

#SachinTendulkar #Sharjah #INDvsAUS

Recommended