India vs NZ : Virat Kohli's aggression is good for Team India: Sachin Tendulkar| वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago

Sachin Tendulkar said that Virat Kohli's aggression is Team India's strength. He said that he noticed the aggressive "spark" in Virat Kohli when he made his India debut and his never-say-die attitude has changed the players in Indian dressing room for the good. Kohli slammed his 31st century in his 200th ODI against New Zealand, albeit in a losing cause. The 28-year-old raced past former Australia skipper Ricky Ponting, and is now only behind Tendulkar, who has 49 ODI hundreds to his name.

महान क्रिकेट सचिन तेंडुलकर ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली की आक्रामकता भारत की स्ट्रेंग्थ है| तेंडुलकर ने कहा, 'टीम में आने के बाद से उसके (कोहली के) रवैये में बदलाव नहीं आया है। मैंने उसके अंदर यह चिंगारी देखी थी, जो कई लोगों को पसंद नहीं थी और कई लोग थे जो इसके लिए उसकी आलोचना करते थे। लेकिन आज यह भारतीय टीम का मजबूत पक्ष बन गया है। उसमें काफी बदलाव नहीं आया लेकिन उसके आस-पास के लोग बदल गए। उसका रवैया सिर्फ उसके प्रदर्शन के कारण बदला और एक खिलाड़ी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसे खुद को जाहिर करने की स्वतंत्रता मिले।'
Recommended