Sourav Ganguly to take decision on IPL 2020 after confirmation from Government | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The 13th edition of Indian Premier League was set to begin on March 29 before the outbreak of coronavirus pandemic forced the BCCI officials to posptone the start of tournament to April 15. Later, with the number of cases rising in the country, Prime Minister Narendra Modi imposed a nationwide lockdown till April 15, which in all likelihood, is expected to extend further.

कोरोनावायरस का आईपीएल के 13वें सीजन पर भी कहर टूटा है. टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होने वाला था. मगर बाद में 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया. हालांकि अभी भी इसके आयोजन की संभावना न के बराबर ही नजर आ रही है और अगर ऐसा होता है तो इससे कई हजार करोड़ का नुकसान होगा. वही बीच में खबर आ रही थी इसे आगे खिसकाया जा सकता है. आईपीएल के इस सीजन का क्‍या भविष्‍य होगा, इस पर कोई भी फैसला 13 अप्रैल यानी सोमवार को लिया जाएगा. द न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मौजूदा हालात में किसी भी तरह का खेल संभव नहीं है.

#SouravGanguly #BCCI #IPL2020
Recommended