Nirbhaya Case Latest Update: आज फिर सुनवाई, Modi के मंत्री उपवास पर
  • 4 years ago
एक तरफ निर्भया मामले में आगामी एक फरवरी को होने वाली फांसी से बचने के लिए निर्भया के चारों दोषी नए-नए तिकड़म और हथकंडे अपना रहे हैं तो दूसरी तरफ अब इस मामले में सियासी बयानबाजी और हलचल भी तेज हो गई है। इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि मामले में तीन दोषियों विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता और अक्षय सिंह ठाकुर के वकील एपी सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया है। वकील एपी सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अब तक संबंधित पेपर उपलब्ध नहीं कराए हैं, जिससे वह फांसी की सजा पाए विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुपाता और अक्षय सिंह ठाकुर की क्यूरेटिव पिटिशन और दया याचिका दाखिल कर सकें। इस मामले की आज सुनवाई होनी है। वही, तिहाड जेल के प्रवक्ता राजकुमार का कहना है कि वकील को व्हाट्सएप और मेल पर कागजात भेजे जा चुके हैं। साथ ही उनके कार्यालय पर भी जेलकर्मी कागजात लेकर गया था लेकिन उनका कार्यालय बंद था। उन्होंने वकील पर मामले को लटकाने का आरोप लगाया है।
Recommended