Nirbhaya Case Latest Update : arvind kejriwal दरिंदों की फांसी न होने की जिम्मेंदार nirbhaya father
  • 4 years ago
निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इस मामले को लेकर इस बार बड़ी बात यह है कि निर्भया के पिता ने इस बार फांसी टलने के लिए सीधे-सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। निर्भया के पिता ने साफ कहा है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले को टाल दिया है। यह पता नहीं कितने दिन मामला टला रहेगा। इसका मतलब यह है कि अरविंद केजरीवाल ने यह काम किया है। अरविंद केजरीवाल के अधिकार में जेल अथॉरिटी है, वहीं से सब कुछ रुका हुआ है। पूरा का पूरा सिस्टम अरविंद केजरीवाल के हाथ में है। आपको बता दें कि दोषियों ने 1 फरवरी को होने वाली फांसी को लेकर एक याचिका दायर कर फांसी टालने की मांग की थी। यह दूसरी बार है जब दोषियों की फांसी टाली गई है। इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 जनवरी को फांसी चढ़ाने की तारीख मुकर्रर की थी लेकिन कानूनी प्रकियों के चलते यह फांसी टल गई थी। इसके बाद में फांसी की नई तारीख 1 फरवरी को मुकर्रर की गई लेकिन एक बार फिर यह फांसी टल गई है वह भी बिना किसी नई तारीख बताए। एक बार फिर दोषियों की फांसी टलने के बाद निर्भया की मां भावुक हो गईं, उन्होंने कहा कि सरकार को इन्हें फांसी पर लटकाना होगा। निर्भया की मां ने मीडिया के सामने आकर कहा कि दोषियों के वकील ने उन्हें पहले ही चुनौती देते हुए कहा था कि उन्हें कभी फांसी नहीं होगी. मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। सरकार को दोषियों को फांसी पर लटकाना ही होगा। निर्भया की मां ने इससे पहले कहा था कि उन्हें 1 फरवरी का इंतजार है, जब चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि निर्भया की मां आशा देवी पिछले 7 सालों से कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं।
Recommended