Lockdown खत्म हुआ तो चुनिंदा रुट्स पर ही चलेंगी Trains, Schedule तैयार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The movement of trains has been closed since March 22 due to the lock-down caused by the corona virus epidemic. Railways had stopped operating all their mail, express and passenger trains. In such a situation, all the trains are stuck there. This lockdown is in force until 14 April. In such a situation, if the lockdown is removed from April 15 and it is decided to run trains, then which trains will be run for when and where. The top railway officials are busy brainstorming on it. Although the decision to run trains will depend on the government to end the lockdown, but the Northeast Operations Department has currently made a schedule of trains and sent them to the board.

कोरोना वायरस की महामारी की वजह से हुए लॉक डाउन के चलते पूरे देश में 22 मार्च से ही ट्रेनों की आाजाही बंद है। रेलवे ने अपनी तमाम मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था। ऐसे में तमाम ट्रेनें जहां की तहां फंसी हुई हैं। यह लॉकडाउन आगामी 14 अप्रैल तक लागू है। ऐसे में अगर 15 अप्रैल से लॉकडाउन हटता है और ट्रेनों को चलाने का फैसला होता है तो कौन-कौन सी ट्रेनें कब और कहां के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे के आला अधिकारी इसपर मंथन करने में जुटे हैं। हालांकि ट्रेनों के चलने का फैसला सरकार द्वारा लॉकडाउन खत्म किए जाने पर निर्भर करेगा, लेकिन पूर्वोत्तर के परिचालन विभाग ने फिलहाल ट्रेनों का शेड्यूल बनाकर बोर्ड को भेज दिया है।

#Coronavirus #IndianRailway

Recommended