Coronavirus Nizamuddin Delhi Update तबलीगी जमात के 10 लोगों की मौत
  • 4 years ago
Corona Virus:कोरोना वायरस(Corona Virus)ने दुनियाभर(Worldwide)में हाहाकार मचा रखा है.भारत(India)में भी कोरोना(Corona)के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं.यहां मरने वालों की संख्या32हो गई है और1251लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.वहीं राजधानी दिल्ली(Delhi)के निजामुद्दीन इलाके(Nizamuddin Area)में आई तबलीगी जमात(Tablighi Jamaat)की वजह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।सबसे बड़ी बात है कि1830की इस जमात में दस लोगों की अब तक मौत हो गई है। संक्रमण के कारण मरने वालों में छह लोग तेलंगाना,एक-एक शख्स तमिलनाडु,जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के रहने वाले हैं.मरने वालों में फिलीपींस का भी एक नागरिक शामिल है.जमात में आए19विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के25नए मामले सामने आए। इनमें से18लोग निजामुद्दीन से संबंध रखने वाले हैं.इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या97हो गई.गौरतलब है कि मार्च महीने के पहले सप्ताह में करीब250विदेशी नागरिक तबलीगी जमात में आए थे.इन्होंने देश के कई इलाकों की यात्रा की देशभर में तमाम लोग इनके संपर्क में भी आए थे.
Recommended