Lockdown: Supreme Court ने खारिज की पलायन से जुड़ी Petition | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Supreme Court has dismissed the petitions related to the exodus of workers caused by the lockdown. These petitions were filed by lawyers including Harsh Mander, Prashant Bhushan. The Supreme Court said that millions of people have millions of views. We cannot listen to everyone's views and cannot force the government for this.

लॉकडाउन की वजह से हुए मजदूरों की पलायन से जुड़ी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इन याचिकाओं को वकील हर्ष मंदर, प्रशांत भूषण समेत कई वकीलों ने दायर किया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लाखों लोगों के पास लाखों विचार हैं. हम सभी के विचार नहीं सुन सकते और इसके लिए सरकार को बाध्य नहीं कर सकते. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें होटल और रिसॉर्ट्स का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के लिए किए जाने की मांग की गई थी

#SupremeCourt #Lockdown #MigrantLabours

Recommended