Supreme Court का Migrant Labour पर फैसला, किराया और भोजन-पानी का करें इंतजाम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is a lockdown in the country due to the increasing infection of the corona virus. Due to the shutdown, migrant laborers living in every corner of the country are facing a lot of problems. In such a case, a hearing was held in the Supreme Court. So far, the situation has been kept in the court by the central government and it has been told that 91 lakh laborers have been brought home

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन है. बंद के कारण से देश के कोने-कोने में रह रहे प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्र सरकार की ओर से अदालत में अबतक की स्थिति को रखा गया और बताया गया कि 91 लाख मजदूरों को घर पहुंचाया गया है. देश भर में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्या और उन पर आई परेशानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है कि मजदूरों से बस, ट्रेनों का किराया नहीं लिया जाएगा

#SupremeCourt #MigrantLabour #oneindiahindi

Recommended