3 International records of Rohit Sharma that no one can break in future|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rohit Sharma– the Best Indian opener ever in limited format has carved his niche over the years in his playing career. The Mumbaikar has etched many records in his career and his stats across all formats prove his worth with the willow. Rohit has managed to make his presence felt on the international stage. In a career spanning over 224 ODIs, the explosive batsman has amassed 9115 runs at an impressive average of 49.27. He also has 29 tons and 43 half-centuries under his belt.

टीम इंडिया के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं. लिमिटेड ओवर में रोहित की कोई सानी नहीं हैं. बीते तीन चार सालों में रोहित शर्मा ने वनडे और टी20 में खूब रन बनाए हैं. काफी शतक लगाए हैं और कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे बने हैं जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होगा. पहला रिकॉर्ड 264 रनों का है. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के ही नाम हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था. रोहित ने पहले शतक 100 गेंदों में पूरा किया. इसके बाद 73 गेंदों पर 164 रन और जोड़ दिए. हो गए कुल 264 रन.

#RohitSharma #TeamIndia #ViratKohli

Recommended