Ind vs Eng 5th T20I: Rohit Sharma breaks many records in his innings of 64 | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले की पहली पारी में 40 रन बनाते ही मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिेकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। रोहित शर्मा ने इस मैच में 30 गेंदों पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का व एक चौका लगाया। वहीं इस मैच में रोहित ने 34 गेंदों पर 5 छक्के व 4 चौकों की मदद से तूफानी 64 रन की पारी खेली।

Indian cricket team batsman Rohit Sharma broke the record of Martin Guptill as he scored 40 runs in the first innings of the fifth T20 match against England and reached the number two position in the T20 International Cricket. Rohit Sharma completed his half-century by hitting a six off 30 balls in this match and during this he hit a six and a four. In this match, Rohit scored a stormy 64 runs with the help of 5 sixes and 4 fours in 34 balls.

#IndvsEng #5thT20I #RohitSharma
Recommended