Lockdown: घर बैठे मिल जाएंगी जरूरी Medicines, सरकार ने Home delivery की दी इजाजत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amid the ongoing nationwide lockdown to contain COVID-19 outbreak, the Union Health Ministry on Thursday allowed doorstep delivery of essential medicines as part of an effort to restrict people's movement further. According to a notification issued by the health ministry, medical retailers will be allowed to provide drugs to people at their doorstep.

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आवागमन की छूट दे दी थी इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन डिलिवरी सर्विसेस को दिल्ली में उनके डिलिवरी ऑपेरशन की कुछ कंपनियों की इजाज़त दी थी. हालांकि कुछ देर बाद ही इस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इसमें कुछ सुधार के बाद नया आदेश जारी किए जाएंगे.

#CoronavirusLockdown #coronavirus #Medicines #HomeDelivery

Recommended