Corona के कहर के बीच Nirmala Sitharaman ने दी राहत, ITR, PAN-आधार लिंक की Date बढ़ी| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
To give relief to the people and business world regarding Corona, the government will soon give relief packages. The government has extended the time for compliance of all tax related issues from 31 March to 30 June. The time for Aadhaar-PAN link has also been increased to 30 June. Finance Minister Nirmala Sitharaman has given this information in a press conference on Tuesday. For the financial year 2018-19, the limit of IT returns has been increased to 30 June. Interest rate has also been reduced on this.

कोरोना को लेकर लोगों और कारोबार जगत को राहत देने के लिए सरकार जल्द ही राहत पैकज देगी. सरकार ने सभी टैक्स संबंधी मसलों के अनुपालन के लिए समय 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया है. आधार-पैन लिंक का समय भी बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है. वित्त वर्ष 2018—19 के​ ​लिए आईटी रिटर्न की सीमा बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है. इस पर ब्याज दर में भी कमी की गई है.

#NirmalaSitharaman #ITReturns #oneindiahindi

Recommended