शामली: नोएडा में दिखा जनता कर्फ्यू से पहले का नज़ारा, देखें वीडियो

  • 4 years ago
प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से की गई जनता कर्फ्यू की अपील का पालन करने के लिए शहर की सोसायटियां तैयार हो गई हैं। सोसायटी में शनिवार शाम पांच बजे लोग घरों की बालकनियों में आए और करीब 5 हजार लोगों ने एकसाथ मिलकर तालियां और शंख बजाकर चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मियों को नमन किया। सोसायटी के लोगों ने कहा कि रविवार को भी इसी प्रकार शाम को घरों की बालकनी से निकलकर वह एक बार फिर समर्थन करेंगे। शंख, पूजा की घंटी से लेकर थाली बजाकर दिखाई एकता। सोसायटी होम्स 121 के निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि सोसायटी में कुल 1750 फ्लैटों में करीब 5,000 लोग रहते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील का पालन करते हुए सोसायटी के लोगों ने पूर्वाभ्यास के रूप में तालियां बजाई। इस दौरान सोसायटी के लोगों को व्हाट्सएप्प ग्रुप पर मैसेज भेजा गया। जिसके बाद लगभग प्रत्येक घर से लोग बालकनी में निकले और किसी ने शंख, पूजाघर की घंटी और तालियां बजाकर इसमें हिस्सा लिया, लोग घरों से थालियां लेकर भी निकले और उसे बजाकर भी सफाईकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के हौसले को नमन किया। लोग पूरी श्रद्धा से पीएम के संदेश का पालन करने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। सोसायटी में जनता कर्फ्यू को लेकर नोटिस भी लगा दिए गए हैं और व्हाट्सएप्प ग्रुप पर भी उनसे अलग से आग्रह कर रहे हैं। यहां तक की रविवार के लिए सोसायटी में काम करने आने वाले ज्यादातर कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लिया हिस्सा सोसायटी निवासी आशा मेहरा ने बताया कि जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए हम हर प्रकार से खुद को तैयार कर रहे हैं, इसी के चलते शनिवार को सोसायटी में लोग अपनी बालकनियों से निकले।

Recommended