शामली: लॉक डाउन के पहले दिन शहर दिखा सुनसान, घरों में कैद हुए इंसान

  • 4 years ago
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के चलते पूरा शहर सुनसान नजर आया। हालांकि सुबह के समय लोग घरों से बाहर निकले और दुकानों पर खरीददारी की। सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ रही। दोपहर बाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी जिसके बाद लोग घरों में कैद हो गए। शामली शुगर मिल, किराना, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप सहित कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सुविधाएं पूरी तरह बंद रही। शहर के बाजार, मुख्य मार्किट, चौराहों यहां तक की गली मौहल्लों में लोगों की भीड़ नजर नहीं आई। सड़को पर घूम रहे इक्का-दुक्का लोगों को पुलिसकर्मियों ने कडी फटकार लगाई तथा उन्हें तुरंत घर में बैठने की हिदायत दी। जानकारी के अनुसार इस समय कोरोना वायरस से पूरा देश जंग लड़ रहा है। देश में 500 से ऊपर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या पहुंच गई है जिनमें से करीब 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में बढ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन (एक तरह का जनता कर्फ्यू) लागू कर दिया है। पीएम ने लॉक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर न निकलने की अपील की है ताकि कोरोना पर विजय पाई जा सके। लॉक डाउन के दौरान किराना, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, सब्जी, दूध की दुकान, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व उनके गोदामों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान, फैक्टरी आदि पूरी तरह बंद रहेंगी। इसके अलावा कोई भी राजकीय, निजी, पब्लिक टैंपों, ई-रिक्शा आदि सभी प्रकार के वाहन पूर्णतया बंद रहेंगे। घर-घर जाकर दूध विक्रेता व अखबार हॉकर सुबह साढे 6 बजे से साढे 9 बजे तक लॉक डाउन से मुक्त रहेंगे।

Recommended