कैराना: विजिलेंंस की छापेमारी से मचा हड़कंप, 50 बड़े बकाएदारों के काटे कनेक्शन

  • 4 years ago
कैराना में विद्युत विभाग और विजिलेंस की टीम ने कई गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दस घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। साथ ही, 50 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटते हुए 70 हजार का बकाया वसूला गया। बुधवार को खंड चतुर्थ में तैनात एसडीओ प्रथम जीडी प्रजापति व विजिलेंस के सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने गांव गंदराऊ, भूरा व बराला में छापेमारी अभियान चलाया। एसडीओ ने बताया कि गंदराऊ गांव में कनेक्शन विच्छेदन के बाद चोरी से छह घरों में बिजली जलाती हुई पाई गई। दस बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। तीन उपभोक्ताओं से 20 हजार का बकाया वसूला गया। वहीं, गांव भूरा में दो घरों में ​बिजली चोरी पकड़ी, जबकि आठ बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। पांच उपभोक्ताओं से 30 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। इनके अलावा गांव बराला में दो घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। कनेक्शन विच्छेदन के बाद भी चोरी से बिजली जलाई जा रही थी। दस बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही, 20 हजार रूपये का बकाया वसूल किया गया। 

Recommended