कैराना: SDM ने अवैध प्रतिबंधित पॉलिथीन गोदामों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

  • 4 years ago
शामली के कस्बा कैराना में सुबह के समय एसडीएम मणि अरोरा ने सूचना पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। कैराना नगर में तीन स्थानों पर पॉलिथीन के गोदामों पर छापा मारा गया। जहां से करीब 30 क्विंटल पॉलिथीन बरामद की गई। दरअसल बुधवार की सुबह एसडीएम मणि अरोरा और कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने सब्जी मंडी में पॉलिथीन आने की सूचना पर छापा मारा। जहां पर एक बाइक से भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद की गई। एक आरोपी अनीस को पुलिस ने हिरासत में लिया। वही मोहल्ला गुम्मत से एक आरोपी मनीष उर्फ सोनू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार मनीष उर्फ सोनू कैराना नगर में पॉलिथीन की बड़े स्तर पर सप्लाई करता है। मौके पर नगरपालिका की टीम को बुलाकर सारी पालीथिन जब्त कर ली गई। एसडीएम मणि अरोरा ने बताया कि तीनों स्थानों से करीब 3 क्विंटल पॉलिथीन बरामद की गई है, आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। आगे भी पॉलिथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। अगर कोई पॉलीथिन प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Recommended