Amalaki Ekadashi 2020 Dates : आमलकी एकादशी शुभ मुहूर्त | आमलकी एकादशी पूजा विधि | Boldsky

  • 4 years ago
Amalaki Ekadashi has special significance in the Hindu Puranas. Celebrated four days before Holi, this Ekadashi (Ekadashi) has a mythological significance. It is believed that with the effect of this fast, all the sins of the person are destroyed. This is not to say that anyone who performs Amalaki Ekadashi fasting with true heart gets a virtue equal to a thousand Gaudan fruits. Legendary belief is that a devotee fasting on this Ekadashi dedicated to Shri Hari Vishnu succeeds in every task and finally goes to Vishnulok. Amalaki Ekadashi 2020 Kab Hai, Amalaki Ekadashi Shubh Muhurat and Amalaki Ekadashi Puja Vidhi.

आमलकी एकादशी का हिन्‍दू पुराणों में विशेष महत्‍व है. होली से चार दिन पहले मनाई जाने वाले इस एकादशी (Ekadashi) का पौराणिक महत्‍व बहुत ज्‍यादा है. मान्‍यता है कि इस व्रत के प्रभाव से व्‍यक्ति के सभी पाप नष्‍ट हो जाते हैं. यही नहीं कहते हैं कि जो कोई भी सच्‍चे मन से आमलकी एकादशी का व्रत करता है उसे एक हजार गौदान के फल के बराबर पुण्‍य मिलता है. पौराणिक मान्‍यता है कि श्री हरि व‍िष्‍णु को समर्पित इस एकादशी का व्रत करने वाले भक्‍त को हर कार्य में सफलता मिलती है और अंत में वे विष्णुलोक को जाते हैं. आमलकी एकादशी 2020 कब है, आमलकी एकादशी शुभ मुहूर्त और आमलकी एकादशी पूजा विधि ।

#AmalakiEkadashi2020 #AmalakiEkadashiShubhMuhurat #AmalakiEkadashiPujaVidhi

Recommended