Coronavirus India: राहत की खबर! Noida के 6 संदिग्धों के नमूने जांच में Negative| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There has been a stir in the country regarding the corona virus. In Delhi NCR and Uttar Pradesh, people have been scared due to the finding of corona suspect. However, a relief report is coming from Uttar Pradesh involving Corona. Samples of six suspects of corona virus in Uttar Pradesh's Noida have been found to be negative. However, all people will be under the supervision of doctors for 14 days, so that they can get immediate treatment as soon as symptoms of infection develop.

देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मच गया है. दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में कोरोना का संदिग्ध मिलने से लोगों में डर बैठ गया है. हालांकि कोरोना से जुड़ी उत्तर प्रदेश से एक राहत की खबर आ रही है. यूपी के नोएडा में कोरोना वायरस के छह संदिग्धों के नमूने जांच में निगेटिव पाए गए हैं. लेकिन, सभी लोग 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे, ताकि संक्रमण के लक्षण विकसित होते ही उन्हें तुरंत इलाज मिल सके.

#CoronavirusIndia #HealthMinistry #Noida

Recommended