Coronavirus : Britain में नए किस्म का कोरोना वायरस,फिर से सख्त लॉकडाउन का ऐलान | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Corona virus is not taking the name of havoc in the world. Everyday the number of newly infected patients of the corona virus is increasing. In the meantime, the Corona virus crisis is seen increasing again in Britain. Actually, a new type of corona virus has been identified in Britain. Due to which the cases of corona virus are seen increasing rapidly. Due to the identification of new type of corona virus in Britain, strict lockdown has been announced in the capital London and its surrounding areas from Wednesday.

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच ब्रिटेन में कोरोना वायरस की आफत फिर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार की पहचान हुई है. जिसके चलते कोरोना वायरस के मामलों मे तेजी देखी जा रही है.ब्रिटेन में नए किस्म के कोरोना वायरस की पहचान होने के चलते फिलहाल राजधानी लंदन और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार से सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है

#Coronavirus #BritainCoronavirus #BritainLockdown
Recommended